महमदपुर के निकट बालू घाट से ट्रैक्टर जब्त

गया न्यूज : प्राथमिकी दर्ज

By KANCHAN KR SINHA | May 26, 2025 5:33 PM

गया न्यूज : प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के निकट से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. पुलिस को बुढ़िया नदी से अवैध बालू उत्खनन की सूचना मिल रही थी. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से बालू उत्खनन कर कालाबाजारी के लिए बालू की खेप लेकर जा रहे ट्रैक्टर सहित बालू को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस मामले को लेकर खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अवैध रूप से खनन कर रहे ट्रैक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है