सरदार पटेल की जयंती पर ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
सीयूएसबी में रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत मिनी मैराथन का हुआ आयोजन
फोटो- गया बोधगया 211- सीयूएसबी में राष्ट्रीय एकता की शपथ लेते प्राध्यापक व स्टूडेंट्स
सीयूएसबी में रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत मिनी मैराथन का हुआ आयोजनवरीय संवाददाता, बोधगया
भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. सीयूएसबी परिसर में कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व डीएसडब्ल्यू ऑफिस, शारीरिक शिक्षा विभाग व स्पोर्ट्स कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा के नेतृत्व में समारोह स्थल पर मौजूद सीयूएसबी परिवार के सदस्यों ने एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के स्लोगन के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी. कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने मौजूद शिक्षकों व विद्यार्थियों के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल के मिशन और उनकी दूरगामी राष्ट्रीय एकता व अखंडता की सोच को साझा किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भौतिकी विभाग के प्रो बुधेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की आत्मा व संकल्प को वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रीय मिशन से जोड़ने की बात रखी. वहीं, एनएसएस की संयोजक प्रो उषा तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए सरदार पटेल की देश के सामने मुश्किल परिस्थितियों में भी निर्णायक भूमिका लेने की क्षमता को ऐतिहासिक बताया. कार्यक्रम के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारिजात प्रधान के साथ डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ राहुल सिंह, प्रो प्रवीण कुमार, डॉ मंगलेश कुमार मंगलम, डॉ सुजीत कुमार, डॉ प्रिय रंजन ने भी अपने विचार रखे.मिनी मैराथन में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया. मिनी मैराथन की शुरुआत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से हुई और समापन मिल्खा सिंह स्टेडियम में किया गया. कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन के प्रतिभागी छात्रों को रवाना किया. मिनी मैराथन में लड़कों में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान धर्मेंद्र कुमार (फिजिकल एजुकेशन), नीरज उन्नाव (विधि विभाग) और आदित्य भारती (फिजिकल एजुकेशन) ने प्राप्त किया. लड़कियों में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन की सुनीता तिर्की, एकता तिर्की और सुमन कुमारी ने प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शोधार्थियों व विद्यार्थियों की भी अहम भूमिका रही, जिसमें समाजशास्त्र विभाग के दीपक कुमार कन्नौजिया, राजनीति विज्ञान विभाग के कुंदन कुमार और शारीरिक शिक्षा विभाग के ऋतिक कुमार सिंह व भारत आदि ने अपना सहयोग दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
