कलह से तंग आकर महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

बांकेबाजार थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में शनिवार की रात आपसी कलह से तंग आकर सुरेंद्र चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी सोनम देवी जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 18, 2025 6:44 PM

बांकेबाजार. बांकेबाजार थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में शनिवार की रात आपसी कलह से तंग आकर सुरेंद्र चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी सोनम देवी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि डुमरावां गांव में एक महिला जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद डुमरावां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है