ग्रीन फील्ड के पास बालू लदे तीन ट्रैक्टर बालू, एक गिरफ्तार

ग्रीन फील्ड के पास बालू लदे तीन ट्रैक्टर बालू, एक गिरफ्तार

By Roshan Kumar | December 8, 2025 6:48 PM

प्रतिनिधि, मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह फोरलेन बाइपास सड़क पर ग्रीन फील्ड के समीप अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. इसके साथ ही बालू खनन से जुड़े एक युवक को भी दबोच लिया गया. वह युवक मानपुर के कमलपुर गांव का रहने वाला गुड्डू सिंह है. बालू लदे ट्रैक्टर को पार कराने में लाइनर की भूमिका निभा रहा था. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर बुनियादगंज थाना क्षेत्र से बालू लेकर बाइपास फोरलेन पर गुजर रहा था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी अभियान में खनन इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी के साथ अन्य पुलिस जवान भी शामिल रहे. इसमें सफलता हासिल हुई और बालू खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है