शराब पीकर हंगामा करने के मामले में तीन गिरफ्तार

शराब पीकर हंगामा करने मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

By KANCHAN KR SINHA | June 13, 2025 5:27 PM

बाराचट्टी. शराब पीकर हंगामा करने मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सिंधुगढ़ थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिंधुगढ़ गांव में शराब पीकर कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें पकड़ कर थाना लाया गया. पकड़े गये लोगों में संजीत मालाकार, यमुना मांझी, नागेंद्र मांझी शामिल हैं. आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है