मुखिया संघ की अध्यक्ष को जान मारने की मिली धमकी

अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड तेतर पंचायत के मुखिया सह मोहड़ा मुखिया संघ के अध्यक्ष शिल्पी सिंह को कॉल कर जान मारने की धमकी दी गयी है.

By Roshan Kumar | May 27, 2025 8:26 PM

मोहड़ा. अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड तेतर पंचायत के मुखिया सह मोहड़ा मुखिया संघ के अध्यक्ष शिल्पी सिंह को कॉल कर जान मारने की धमकी दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि तेतर गांव के रवि कुमार उनके मोबाइल पर मंगलवार को 10:50 बजे में कॉल कर छेड़खानी मामले में दर्ज प्राथमिकी को समझौता कराने को कहा. अगर समझौता नहीं करायेगी तो जान से मारने की धमकी दी. उनके साथ रहनेवाले राजीव सिंह को भी कॉल कर जान मारने की धमकी दी. इस मामले में अतरी थाने में आवेदन दिया गया है. अतरी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है