शॉर्ट सर्किट से लस्सी दुकान में लगी आग, एक लाख का नुकसान

बैतरणी सरोवर के पास लस्सी दुकान में आग लगी

By PANCHDEV KUMAR | April 24, 2025 10:23 PM

गया. विष्णुपद थाना क्षेत्र के बैतरणी सरोवर के पास संचालित एक लस्सी दुकान में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. इस घटना में दुकान में रखा फ्रीजर व अन्य सामान सहित करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना के बाद अग्निशमन दल पहुंचा, लेकिन इससे पहले स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. बताया जाता है कि इस दुकान से सटी दो और दुकानों में इस घटना से मामूली क्षति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है