घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी

शेरघाटी के विशुनपुरा गांव की घटना

By KANCHAN KR SINHA | June 26, 2025 5:51 PM

शेरघाटी के विशुनपुरा गांव की घटना शेरघाटी. घर के दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल को उचक्कों ने गायब कर दिया. यह मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का है. चोरी की यह घटना बुधवार की रात की बतायी जा रही है. मामले को लेकर अमित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस से की गई शिकायत में उसने कहा है कि रोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल को दरवाजे पर लगाया था. गुरुवार की सुबह जब उठे तो देखा कि दरवाजे पर मोटरसाइकिल नहीं है. हम लोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ नहीं पता चल सका. उन्होंने मामले को लेकर पुलिस से खोजबीन करने का आग्रह किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है