पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय, आरोपित जल्द होंगे गिरफ्तार : मांझी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अजीत मांझी की अपराधियों ने गोली मारकर पिछले एक सप्ताह पूर्व हत्या कर दी थी.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 23, 2025 6:49 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अजीत मांझी की अपराधियों ने गोली मारकर पिछले एक सप्ताह पूर्व हत्या कर दी थी. इस बात की जानकारी पाते ही रविवार को केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद जीतन राम मांझी पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले जो भी घटना में शामिल हैं. उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने जिला प्रशासन से बातचीत कर मृतक परिवार वालों को उचित मुआवजा के साथ उसके बच्चों को पालन पोषण की जरूरत पर निर्देशित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने स्तर से आर्थिक मदद भी दी. इस मौके पर दीना मांझी, इंजीनियर नंदलाल मांझी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है