कुलपति ने बैठक कर दीक्षांत समारोह को अविस्मरणीय बनाने की अपील की
25 नवंबर को मगध विवि परिसर में आयोजित होगा 22वां दीक्षांत समारोह
25 नवंबर को मगध विवि परिसर में आयोजित होगा 22वां दीक्षांत समारोह
फोटो- गया बोधगया 213- बैठक को संबोधित करते कुलपति प्रो एसपी शाही
फोटो- गया बोधगया 214- बैठक में शामिल एमयू के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व काॅलेजों के प्राचार्य
वरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को एमयू में बैठक की गयी और इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो एसपी शाही ने की. बैठक में सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव व अन्य पदाधिकारियों के साथ ही अंगीभूत कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और दीक्षांत समारोह आयोजन समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही. मगध विश्वविद्यालय में विगत 10 वर्षों के बाद 25 नवंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां शामिल होंगे. बैठक की शुरुआत में मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पार्थ प्रतिम दास ने सभी का स्वागत किया व विभिन्न आयोजन समितियों के क्रिया-कलापों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. कुलपति ने सभी सदस्यों से कहा कि मगध विश्वविद्यालय की गरिमा को पुनर्स्थापित करने हेतु दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया जायेगा. दीक्षांत समारोह के बाद शाम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही दीक्षांत समारोह के अवसर पर एक स्मारिका तथा कॉफी टेबलबुक का विमोचन किये जाने का भी निर्णय किया गया. कुलपति ने मगध विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से इस दीक्षांत समारोह को अविस्मरणीय बनाने की अपील की और इसके सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी. बैठक के अंत में सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो बी के मंगलम द्वारा किया गया.
कर्मचारियों के साथ आज होगी बैठक
दीक्षांत समारोह के आयोजन में सभी की भागीदारी के मद्देनजर कुलपति ने एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारियों की भूमिका को अहम बताया है और इसे लेकर मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक तय की है. बैठक शनिवार की सुबह 11:30 बजे शिक्षा विभाग स्थित सभागार में निर्धारित की गयी है. कुलपति की अध्यक्षता में आहूत होने वाली बैठक में सभी को शामिल होने की अपील की गयी है. कुलसचिव ने इसे लेकर कार्यालय आदेश भी जारी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
