महीने भर पहले बनी सड़क, शुरुआती वर्षा में ही टूटी
मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के डंगरा क्वार्टर से हेमजापुर सड़क का निर्माण लगभग एक महीने पहले कराया गया था. सड़क निर्माण के बाद शुरुआती बरसात में ही कई जगह टूट गयी है.
बाराचट्टी.
मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के डंगरा क्वार्टर से हेमजापुर सड़क का निर्माण लगभग एक महीने पहले कराया गया था. सड़क निर्माण के बाद शुरुआती बरसात में ही कई जगह टूट गयी है. सड़क के टूट जाने से इसकी गुणवत्ता पर लोग सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि आखिर में कैसी सड़क बनी कि महीने भर में ही टूटने लगी. शुरुआती वर्षा में ही सड़क कई जगह टूट गयी है, तो आने वाले दिनों में बरसात की जब रफ्तार तेज होगी तो सड़क का क्या हाल होगा. इस बात की चिंता लोगों को सता रही है. लोग कई सालों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. इसके बाद सड़क का निर्माण कराया गया. अब सड़क का यह हाल हो गया है तो आने वाले दिनों में क्या होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है. इस संबंध में लोगों ने जिलाधिकारी से संबंधित मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
