कुख्यात नक्सली के घर पर चिपकाया इश्तेहार
चोड़ीटांड़ गांव के कुख्यात नक्सली निशांत के घर पहुंची झारखंड पुलिस
चोड़ीटांड़ गांव के कुख्यात नक्सली निशांत के घर पहुंची झारखंड पुलिस प्रतिनिधि, डुमरिया. प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के चोड़ीटांड़ गांव के रहने वाले कुख्यात नक्सली निशांत उर्फ प्रसनजीत उर्फ दारा सिंह उर्फ अमित कुमार के घर सोमवार को झारखंड पुलिस पहुंची. घर पर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार को चिपकाया. नक्सली कई गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा है. जानकारी के अनुसार, झारखंड के छतरपुर थाना कांड संख्या 59/23 से संबंधित मामले में नामजद प्राथमिक दर्ज है. छकरबंधा थाना की पुलिस के सहयोग से झारखंड के छतरपुर थाने की पुलिस ने कुख्यात नक्सली के घर पर इश्तेहार चिपकाया और शीघ्र आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को भी फरार नक्सली के संबंध में जानकारी दी और कानून का पालन करने की अपील की. यह जानकारी छकरबंधा थानाध्यक्ष शमशेर आलम व झारखंड छतरपुर थानाध्यक्ष प्रशांत सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि फरार नक्सली की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वह यदि समय रहते न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा कि फरार नक्सली की गिरफ्तारी तक विधिसम्मत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. नक्सल गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
