बुके व अभिनंदन पत्र भेंटकर संगठन ने डीएम का किया स्वागत

भारती स्वतंत्र शिक्षण संस्थान (निजी विद्यालयों का संगठन) के बैनर तले शुक्रवार को डीएम का स्वागत किया गया.

By KANCHAN KR SINHA | June 13, 2025 6:36 PM

शेरघाटी. भारती स्वतंत्र शिक्षण संस्थान (निजी विद्यालयों का संगठन) के बैनर तले शुक्रवार को जिलाध्यक्ष बृजराज कुमार, अनुमंडल सचिव कौशलेंद्र कुमार एवं सचिव विनोद मेहरवार की अगुआई में शिष्टमंडल ने शुक्रवार को मिलकर डीएम को बुके देकर स्वागत किया और अभिनंदन पत्र सौंपा. अपने व्यस्ततम समय में संगठन के लिए दिये गये समय के लिए संगठन ने डीएम का आभार जताया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में उनसे मिलकर निजी विद्यालयों के समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया जायेगा. सचिव विनोद मेहरवार ने कहा कि डीएम से की गयी भेंट औपचारिक थी. गया जी की धरती पर आने के बाद संगठन ने परंपरा का निर्वाह करते हुए नव पदस्थापित जिलाधिकारी का स्वागत किया. शिष्टमंडल में उदय कुमार भास्कर, सुरेश प्रसाद, शेरघाटी से मो हारून रशीद, शशिकांत कुमार, चंदन मिश्रा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है