Gaya News : प्रदेशों को जानेवाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ी, हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री

Gaya News : वापसी. होली खत्म होने के बाद गया जंक्शन जद्दोजहद, रेल पुलिस बरत रही चौकसी

By PANCHDEV KUMAR | March 18, 2025 10:54 PM

गया. होली खत्म होने के बाद गया जंक्शन से प्रदेशों में जानेवाले लोगों की भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है. रोजाना यात्रा करनेवालों की संख्या दोगुनी हो गयी है. लगभग हर दिन एक लाख रेलयात्री सफर कर रहे हैं. स्थिति यह है कि पर्व से पहले स्टेशन से प्रतिदिन 60 से 70 हजार यात्री सफर करते थे, अब यात्रियों की संख्या एक लाख हो गयी है. भीड़ बढ़ने के कारण स्टेशन काफी अव्यवस्थित दिख रहा है. दूसरी तरफ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाबोधि एक्सप्रेस को तीन नंबर से हटाकर सात नंबर प्लेटफॉर्म से खोला जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ और मेरी सहेली टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. बेवजह बैठे लोगों से भी हो रही पूछताछ मंगलवार की सुबह आरपीएफ की टीम ने गया से जुड़े सभी रेलखंडों के अलावा वागेश्वरी गुमटी, रसलपुर गुमटी, एफसीआइ गुमटी, चाकंद गुमटी के पास सर्च अभियान चलाया. बेवजह स्टेशन पर बैठने वाले लोगों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी, मोनिका सिंह और मेरी सहेली की टीम में शामिल अन्य जवान अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए डॉग स्क्वाड के साथ भी सर्च कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है