Gaya News : माह के अंत तक गोलंबरों का सौंदर्यीकरण नहीं हुआ, तो एजेंसी को काली सूची में डालें

Gaya News नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अपनाया सख्त रवैया

By PANCHDEV KUMAR | April 11, 2025 10:50 PM

गया. माह के अंत तक गोलंबर व चौंक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम हर हाल में पूरा करें. काम पूरा नहीं होने पर एजेंसी को काली सूची में डाल कर एग्रीमेंट को रद्द कर दिया जायेगा. उक्त बातें नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने गोलंबरों में चल रहे सौंदर्यीकरण के काम का निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को कही. उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक आवास, एपी कॉलोनी वाले गोलंबर का कार्य पूरा होने के बाद इसे चालू कर दिया गया है. एपीआर मॉल के नजदीक वाले गोलंबर का बेस वर्क पूरा है. ऊपर के स्टील स्ट्रक्चर का काम लंबित है. नगर आयुक्त ने ठेकेदार को निर्देश दिया कि फव्वारे एवं स्टील स्ट्रक्चर का काम इस माह के अंत तक पूर्ण करें और प्राथमिकता से इस चौराहे का कार्य पूर्ण करें. क्योंकि यह शहर के मुख्य चौराहों में से एक है. जय प्रकाश झरना के गोलंबर के पास नगर आयुक्त ने ठेकेदार से कहा कि पूरे जय प्रकाश झरना के क्षेत्र को विकसित किया जाये. न सिर्फ एक साइड के गोलंबर एरिया को. ठेकेदार व डिजाइनर के साथ स्थल निरीक्षण किया गया. नये प्रारूप के साथ जय प्रकाश झरना के सौंदर्यीकरण को करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है. इंजीनियर ने बताया कि उपरोक्त काम के लिए का प्राक्कलन पूरा कर लिया गया है. खालिश पार्क में बनाए गये गोलंबर को बदलते हुए पूरे पार्क में सौंदर्यीकरण व लाइटिंग करने का निर्देश दिया. इस काम को एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लें. नगर आयुक्त ने कहा कि सिकरिया मोड़, मानपुर में गोलंबर का डिजाइन चेंज किया जाये. नये डिजाइन का प्रारूप तीन दिनों में फाइनल करें. नगर आयुक्त ने ठेकेदार को जेल अधीक्षक आवास के नजदीक बने गोलंबर के तर्ज पर काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है