हम पार्टी के कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन
मंत्री व विधायक सुनेंगे लोगों की समस्याएं
मंत्री व विधायक सुनेंगे लोगों की समस्याएं
प्रतिनिधि, इमामगंज.
इमामगंज प्रखंड कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग पर हम पार्टी के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने फीता कर किया. इस दौरान मंत्री ने बताया कि इमामगंज में हम पार्टी का कार्यालय खुला है. यह कार्यालय पूर्ण रूप से हाईटेक रहेगा. यहां कार्यकर्ता बैठकर लोगों की समस्या को सुनेंगे और उसको हल करने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि सप्ताह में एक दिन मैं और एक दिन विधायक दीपा कुमारी बैठकर कर लोगों की समस्या को सुनेंगे तथा हर संभव निदान करने का कार्य करेंगे. प्रखंड मुख्यालय में कार्यालय होने से लोग अपनी समस्या को यहां बता सकते हैं. उसके बाद उनकी समस्या को दूर करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. मौके पर हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, वीरेंद्र प्रसाद, अंटू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती, जिला पर्षद सदस्य पार्वती देवी, विमला देवी, प्रतिमा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
