Gaya News :लगातार तीसरे दिन तापमान 42 डिग्री के पार, तपिश से परेशान हैं लोग

पूर्वानुमान के मुताबिक 28 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत

By PANCHDEV KUMAR | April 24, 2025 10:57 PM

गया. लगातार तीसरे दिन गया का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार रहा. चिलचिलाती धूप, झुलसा देनेवाली गर्म हवा व तपिश से जनजीवन बेहाल है. लेकिन, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 28 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. आसमान में छिटपुट बदली छाने के साथ पारा थोड़ा डाउन हो सकता है. इससे बेहाल कर देनेवाली गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिन में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. बिना जरूरी काम के कोई दोपहर में घर या दफ्तर से बाहर निकलना नहीं चाह रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42.6 व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री व न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बढ़ती गर्मी व हीट वेब की आशंका के मद्देनजर अलर्ट भी जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है