सुहागिनों ने पूजा कर यमराज से मांगा वरदान
गया न्यूज : सोलह शृंगार कर वट वृक्ष की परिक्रमा करने पहुंचीं महिलाएं
गया न्यूज : सोलह शृंगार कर वट वृक्ष की परिक्रमा करने पहुंचीं महिलाएं
प्रतिनिधि, वजीरगंज.
प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सुहागिनों ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर अपने पति के लिए लंबी उम्र की कामना की. महिलाएं सुबह ही सोलह शृंगार कर पूजन सामग्री के साथ स्थानीय वट वृक्ष के पास पहुंच गयीं. पूरे विधि से सावित्री-सत्यवान की कथा सुन यमराज से अपने पति की लंबी उम्र का वरदान मांगा. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित वट वृक्ष के निकट परिक्रमा के दौरान महिलाएं अपने स्मार्ट फोन में तस्वीर लेकर इन लम्हों को सहेजती भी दिखीं. कई नवविवाहिता वैवाहिक चुनरी के साथ एक बार फिर से दुल्हन के रूप में नजर आ रही थीं. क्षेत्र की महिलाएं जिला पार्षद डॉ पिंकी कुमारी, शिक्षिका पूजा कुमारी, माया यादव, ज्योत्सना शाही, ममता कुमारी, गृहिणी पूजा कुमारी, नीलम देवी, रीना शर्मा, रानी अनुराधा, आंचल कुमारी सहित अन्य ने बताया कि भक्ति पर अटूट विश्वास के कारण ही सावित्री यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण की रक्षा कर सकी थी, तभी से यह व्रत की शुरुआत हुई है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ बरगद पेड़ के नीचे सावित्री-सत्यवान तथा यमराज की पूजा करती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
