Gaya News : खुला जिम और चिल्ड्रेन पार्क बदहाल, रखरखाव के अभाव में स्थिति खराब
Gaya News : नगर निगम की ओर से किया गया था निर्माण, वन विभाग के पास है जिम्मेदारी
गया जी. गांधी मैदान की बाउंड्री से सटे हुए बड़े हिस्से में नगर निगम द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये खुले जिम और चिल्ड्रेन पार्क की स्थिति इन दिनों बदहाल होती जा रही है. फिलहाल, पार्क के कई हिस्सों पर शाम से सुबह नौ बजे तक खानाबदोशों का कब्जा रहता है, जिससे आम लोग और बच्चे इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. जिम के उपकरणों तक पहुंच नहीं होने और पार्क में आवारा जानवरों की आवाजाही से भी स्थानीय लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क निर्माण के बाद से ही उसके रखरखाव को लेकर नगर निगम और वन विभाग के बीच खींचतान की स्थिति बनी रही. हालांकि बाद में विभागीय निर्देश पर गांधी मैदान और गया-पटना रोड स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जिम्मा वन विभाग को सौंप दिया गया, लेकिन हालात में सुधार नहीं आया. पार्क के शुरुआती दिनों में बड़ी संख्या में लोग सुबह-शाम जिम और मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब उसकी हालत देखकर वहां आने वालों की संख्या में काफी गिरावट आयी है. नागरिकों का कहना है कि यदि वन विभाग की ओर से उचित देखरेख और सुरक्षा की व्यवस्था की जाये, तो यह स्थान शहर के प्रमुख आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है. कमजोर बाउंड्री और लगातार नुकसान पार्क की बाउंड्री बेहद निचली है, जिससे लोग गेट से न आकर दीवार फांदकर अंदर प्रवेश कर जाते हैं. पार्क को बेहतर बनाने के कई प्रयास किये गये, कोलकाता से पौधे मंगवाकर रोपण भी किया गया, लेकिन कुछ ही दिनों में पौधे चोरी हो गये. हाल ही में पेड़ गिरने से बाउंड्री भी टूट गयी है. जल्द ही खानाबदोशों को हटाने की कार्रवाई की जायेगी. शशिकांत, डीएफओ, गया प्रमंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
