विशुनगंज का 60 एकड़ जमीन अधिग्रहण का मामला लंबित

शहर के सर्किट हाउस में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद आफाक आलम खान से जदयू नेताओं के साथ-साथ विशुनगंज के लोगों ने मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 2, 2025 8:53 PM

गया. शहर के सर्किट हाउस में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद आफाक आलम खान से जदयू नेताओं के साथ-साथ विशुनगंज के लोगों ने मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह रोगी कल्याण समिति मेंबर रंजीत कुशवाहा ने कहा कि गया एयरपोर्ट विस्तार के लिए विशुनगंज का 60 एकड़ जमीन अधिग्रहण का मामला तकरीबन 17 साल से लंबित है. गया सिविल प्राधिकार कोर्ट से सेक्शन 18 के तहत ग्रामीण किसानों ने 18 लाख प्रति कट्ठा की दर से केस जीता. लेकिन, सरकार इतना ज्यादा मुआवजा राशि नहीं देने के कारण हाइकोर्ट चली गयी. मामला हाईकोर्ट में आठ सालों से लंबित है और विशुनगंज के किसानों का निबंधन शुल्क भी बंद किया हुआ है. सैकड़ों ग्रामीण पैसे के भरोसे इस दुनिया से चले गये. समस्या सुनने के बाद विधान पार्षद आफाक आलम ने विश्वास दिलाया कि गया एयरपोर्ट के इस विशेष मुद्दे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है