पितृपक्ष मेले की सफलता के लिए दिया धन्यवाद

धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक : डॉ एनके गुप्ता

By KANCHAN KR SINHA | September 22, 2025 8:18 PM

धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक : डॉ एनके गुप्ता संवाददाता, गया जी. पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के सफल और भव्य आयोजन को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने प्रशासनिक सहयोग की सराहना की. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ नंदकिशोर गुप्ता, महेश प्रसाद सिन्हा, विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप एवं विभाग संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आये लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की, जिससे मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन की सेवा भावना और सुविधा जनक प्रबंध की प्रशंसा की. उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा, स्वच्छता, आवागमन और जनसुविधाओं की व्यवस्था को उल्लेखनीय बताया. विहिप और बजरंग दल पदाधिकारियों ने कहा कि यह मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक भी है. प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन ऐतिहासिक बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है