डीडीयू मंडल में सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों को किया गया समापक भुगतान
पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल द्वारा नवंबर में सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के लिए समापक भुगतान समारोह आयोजित किया गया.
गया जी. पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल द्वारा नवंबर में सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के लिए समापक भुगतान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना शामिल हुए. डीआरएम की ओर से कुल 19 रेलकर्मियों को विभिन्न मदों में 10 करोड़ 35 लाख 85 हजार 349 का समापक भुगतान उनके सभी आवश्यक कागजात के साथ प्रदान किया गया. समारोह में स्वागत भाषण और समापक भुगतान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद वित्तीय प्रबंधन, बीमा, डिजिटल सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. संबोधन में डीआरएम ने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और स्वास्थ्य, वित्तीय अनुशासन तथा समय के सदुपयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सतर्क रहकर ही डिजिटल फ्रॉड जैसे जोखिमों से बचा जा सकता है. कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल आनंद, वरीय मंडल वित्त प्रबंधक राहुल राज, एसबीआइ शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार सहित विभिन्न रेल शाखाओं के अधिकारी, यूनियन-एसोसिएशन प्रतिनिधि, रेलकर्मी और उनके परिजन मौजूद थे. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
