महावीर इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
महावीर इंटर कॉलेज में रविवार को डिस्ट्रिक्ट टीचर वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
गया जी़ महावीर इंटर कॉलेज में रविवार को डिस्ट्रिक्ट टीचर वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल प्रसाद यादव और संचालन डॉ नरेंद्र देव ने किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षिका मोतीमणि देवी को सावित्रीबाई फुले शिक्षक सम्मान 2025 और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 प्रदान किया गया. इसके अलावा कई सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षा रत्न अवॉर्ड और राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने सभी को शॉल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. वक्ताओं ने शिक्षकों की एकजुटता और परस्पर सहयोग पर जोर दिया. मौके पर अरविंद कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, मो हैदर अली खान, अशोक कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
