अमृत भारत ट्रेन उद्घाटन समारोह में केवि के बच्चों की शानदार प्रस्तुति

गया जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों के उद्घाटन समारोह में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी.

By HARIBANSH KUMAR | August 22, 2025 7:43 PM

गया जी. गया जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों के उद्घाटन समारोह में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी. स्कूल के 60 विद्यार्थियों ने अपने अनुरक्षक शिक्षकों के साथ गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के भव्य उद्घाटन समारोह में सहभागिता की. इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों की प्रस्तुतियों ने समारोह में विशेष आकर्षण बनाया. समारोह से पूर्व विद्यालय स्तर पर “विकसित भारत-विकसित बिहार” विषय पर निबंध, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को उद्घाटन समारोह के मंच पर पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है