किसानों को भूमि व बीज शोधन करने का दिया सुझाव

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि गोष्ठी आयोजित

By KANCHAN KR SINHA | June 9, 2025 6:19 PM

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि गोष्ठी आयोजित

प्रतिनिधि, बांकेबाजार.

प्रखंड की तिलैया पंचायत के खजुरिया, बिहरगांईं के चांदपुर व बरहेता के बिशुनपुर गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संबंध में कृषि समन्वयक वीरमणि पाठक ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र आमस के पादप रोग वैज्ञानिक वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी ने किसानों को खरीफ फसलों की बुआई के पहले भूमि शोधन और बीज शोधन करने का सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि फसलों में रोग बीज, मृदा, वायु, जल व कीट से फैलते हैं. खरीफ की फसलों में झुलसा, झोंका, शीथब्लाइट, पत्ती धब्बा, मिथ्या कंडुआ, तुलासिता, बीज सड़न व उकठा रोग की प्रबल संभावना रहती है. उपचारित बीज को रासायनिक उर्वरकों में मिलाया नहीं जाता है़ फफूंदनाशी, कीटनाशी एवं बायो पेस्टीसाइड से बीज को एक साथ उपचारित करना चाहते हैं, तो बायो-पेस्टीसाइड से उपचारित करना चाहिए. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दीपक शुक्ला, अजीत कुमार, वीरमणि पाठक, रितिका सिंह आदि मौजूद रहे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है