सीयूएसबी के विद्यार्थियों ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

सीयूएसबी के प्रो बोनो क्लब ने किया स्कूलों में शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम

By KALENDRA PRATAP SINGH | November 9, 2025 6:24 PM

सीयूएसबी के प्रो बोनो क्लब ने किया स्कूलों में शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम

वरीय संवाददाता, बोधगया.

सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत संचालित प्रो बोनो क्लब ने विश्वविद्यालय के पास चार स्कूलों में एक दिवसीय शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के ध्यय कैंपस फॉर कम्युनिटी के अंतर्गत प्रो बोनो क्लब की ओर से उच्च विद्यालय फतेहपुर टेपा, मध्य विद्यालय स्वासीन, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवाली व प्राथमिक विद्यालय लखीबाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्कूली छात्रों को उनके मूल अधिकारों, नागरिक कर्तव्यों और सामाजिक जागरूकता के बारे में आकर्षक व उम्र के अनुसार शिक्षित करना है. कार्यक्रम का आयोजन प्रो बोनो क्लब के नोडल अधिकारी डॉ देव नारायण सिंह व डीन और एसएलजी के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार के नेतृत्व में किया गया. मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए बुनियादी अधिकारों (शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार और अनुच्छेद 19), जिम्मेदार नागरिक के रूप में कर्तव्यों व दैनिक जीवन में पंचायतों, पुलिस व स्थानीय सरकार की भूमिका जैसे विषयों पर इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किये गये.

छात्रों को पर्यावरण स्वच्छता, बीमारियों से बचाव के महत्व व पौधे लगाने तथा पुनर्चक्रित बोतलों से कूड़ेदान बनाने की सरल पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों के बारे में भी बताया गया. वहीं, लड़कियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया. मोबाइल फोन और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर भी सत्र आयोजित किये गये. उच्चतर माध्यमिक छात्रों के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, साइबर सुरक्षा कानून व महिलाओं के अधिकार जैसे प्रमुख कानूनों पर चर्चा हुई. छात्रों को पुलिस और अदालतों की भूमिका व जरूरत पड़ने पर कानूनी सहायता कैसे प्राप्त करें या गैर-सरकारी संगठनों से कैसे संपर्क करें, इसके बारे में बताया गया. सत्रों में कक्षा 10 व 12 के बाद करियर विकल्पों जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम, सरकारी नौकरी व उच्च शिक्षा के अवसरों पर भी मार्गदर्शन दिया गया. छात्रों को छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं, ऑनलाइन घोटालों की पहचान करने के तरीकों और परीक्षा के तनाव व पारिवारिक दबाव से निबटने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया. सामुदायिक निर्माण में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया गया.

छात्र-छात्राओं ने किया सत्रों का संचालन

सत्र का संचालन विश्वविद्यालय के विधि विभाग की वैष्णवी कुमारी, आस्था, स्मृति प्रिया, केवली में केव्यांश पुंडीर ने किया. लक्खीबाग में मिनी सिन्हा, अभिराम एम नायर, चाहत प्रिया, प्रिया रंजन, ईशा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अदिति कुमारी, फतेहपुर में चंचल कुमारी, नूर इकबाल, लक्ष्य जीत, बलराम कुमार, श्रद्धा कुमारी, अनुष्का सिंह, स्वासीन में मुस्कान कुमारी, किसलय पांडे, कार्तिक कुमारी, आशुतोष पटेल, खुशी राज, आस्था मुखोपाध्याय, जिन्होंने इंटरैक्टिव बातचीत चर्चा और वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से इन अवधारणाओं को समझाया, जिससे यह कार्यक्रम अत्यधिक जानकारी पूर्ण और आकर्षक बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है