छात्रों ने इतिहास के बारे में ली जानकारी

आदर्श मध्य विद्यालय में बिहार स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनायी और प्रभातफेरी निकाली.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 22, 2025 8:36 PM

टिकारी. आदर्श मध्य विद्यालय में बिहार स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनायी और प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान अपने-अपने हाथों में तख्ती लिये कई मार्गों का भ्रमण कर विद्यालय पहुंचे. साथ ही विद्यालय की ओर से बच्चों को राजगीर, नालंदा, पावापुरी का भ्रमण भी कराया गया. नालंदा का खंडहर, संग्रहालय, पावापुरी का जलमंदिर, राजगीर में वेणुवन, गर्म जलस्रोत कुंड सहित जंगल सफारी का भ्रमण किया. बच्चे जंगल सफारी में बहुत ही खुश हो रहे थे. उनका कहना था कि एक दिन में ही उन्होंने पर्यटन और इतिहास का प्रत्यक्ष अनुभव किया जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. हेडमास्टर मुकेश प्रसाद वर्मा ने स्मरणीय बताया और सभी शिक्षकों के सहयोग की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है