अनुशासन में रहकर निरंतर सीखते रहें – प्राचार्य
मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
विज्ञापन विभाग से आयी खबरसंवाददाता, गया जी.
मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गुरुवार को बीएड सत्र 2025-2027 के नये छात्र-छात्राओं का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित हुआ. इसे ”दीक्षारंभ कार्यक्रम” का नाम दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण से की गयी. संगीत शिक्षक राजीव पाठक द्वारा ईश वंदना की गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ शरमद जमाल ने कहा कि हम सभी को अनुशासन में रह कर निरंतर सीखते रहना है, जिस प्रकार भोजन में नमक की निर्धारित मात्रा के कम-ज्यादा होने से भोजन का स्वाद निर्धारित होता है, उसी प्रकार हमारा चरित्र है. इसे हमें जीवन की निर्धारित कसौटी में बिलकुल संयमित रखना है. कॉलेज शिक्षिका डॉ पुष्पा कुमारी ने अनुशासित रहने व महाविद्यालय में निर्धारित ड्रेस कोड़ के साथ अध्ययन के लिए आने पर जोर दिया. डॉ अनंत कुमार श्रीवास्तव ने बीए कोर्स से होने वाले भविष्य में फायदे को बताया. मंच संचालन कॉलेज शिक्षक प्रो राज किशोर मिश्रा ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के बीएड व एमएड के समस्त शिक्षक प्रो सुनील कुमार राही, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डॉ नीलमा देवी व अन्य उपस्थित रहे. छात्र-छात्राओं को अपने विचारों से संबोधित भी किया. सभी छात्र-छात्राओं ने भी अपना संक्षिप्त परिचय व विचार प्रकट किया. अंत में सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के कॉलेज की ओर से अल्पाहार ग्रहण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
