स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक का हुआ तबादला, दी गयी विदाई

भारतीय स्टेट बैंक बेलागंज शाखा के प्रबंधक राजीव रंजन के स्थानांतरण के उपरांत उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया़

By KANCHAN KR SINHA | June 7, 2025 6:49 PM

बेलागंज. भारतीय स्टेट बैंक बेलागंज शाखा के प्रबंधक राजीव रंजन के स्थानांतरण के उपरांत उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया़ समारोह में बैंककर्मी, ग्राहक सेवा केंद्र प्रतिनिधि, व्यवसायी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने उन्हें अंगवस्त्र और माला भेंट कर सम्मानित किया. पूर्व शिक्षक शंभूशरण शर्मा ने राजीव रंजन को जनता से आत्मीय जुड़ाव रखने वाला अधिकारी बताया. विदाई के दौरान राजीव रंजन भावुक हो गये और बेलागंज में बिताये कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया. इस मौके पर पूर्व शिक्षक दीपक कुमार, राजकिशोर, विवेक कुमार, आशुतोष कुमार उर्फ बड़े, छोटे उर्फ संतोष कुमार उर्फ छोटे, श्रीराम शर्मा, मोहित त्रिपाठी, पूर्व मुखिया सह जदयू नेता धनंजय कुमार, राजू कुमार व रंजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है