दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी की घटना का एसएसपी ने लिया जायजा
होली के मटके के दिन शहर के लोहार टोली मुहल्ले में हुई दो पक्षों में हुई रोड़ेबाजी की घटना का जायजा लेने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, डीएसपी व थानाध्यक्ष के साथ बुधवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे.
शेरघाटी. होली के मटके के दिन शहर के लोहार टोली मुहल्ले में हुई दो पक्षों में हुई रोड़ेबाजी की घटना का जायजा लेने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, डीएसपी व थानाध्यक्ष के साथ बुधवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को घटना की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है. भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसका ध्यान रखना का भी निर्देश दिया है. विदित हो कि गाड़ी के धक्के के विवाद को लेकर कुछ मनचलों के द्वारा रोड़ेबाजी की घटना कर शहर में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया था. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर दिया था और स्थानीय लोगों से बातचीत कर दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
