एसएसबी ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा का दिया संदेश
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डुमरिया द्वारा मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य साइकिल व मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली गयी.
डुमरिया. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डुमरिया द्वारा मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य साइकिल व मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह कार्यक्रम कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देशन के अनुसार सी समवाय डुमरिया के द्धारा हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का निरीक्षक सहायक कमांडेंट गणेश शंकर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में किया गया. तिरंगा यात्रा कैंप से चलकर क्षेत्र के आदरचक, सिंधपुर, ठकठकवा मोड़, मंझौली बाजार, डुमरिया, मुख्य मार्ग होते मध्य विद्यालय सलैया में खत्म हुआ. यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करना और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
