Gaya News : नॉन इंटरलॉकिंग : कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, कुछ के समय में बदलाव

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में सांवलपुर-अमृतसर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो चुका है.

By PANCHDEV KUMAR | May 25, 2025 10:10 PM

गया जी. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में सांवलपुर-अमृतसर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो चुका है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है, जबकि कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मोहम्मद इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रहा है. उन्होंने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों का संचालन विशेष तिथियों में वैकल्पिक मार्ग से किया जायेगा. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य स्टेशन से जुड़ी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से अवश्य प्राप्त कर लें. यह अस्थायी बदलाव नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने तक प्रभावी रहेगा. पुनर्निर्धारित समय से चलेंगी ये ट्रेनें 08 जून 2025: गाड़ी संख्या 12380 अमृतसर–सियालदह एक्सप्रेस को अमृतसर से 35 मिनट विलंब से प्रस्थान कराया जायेगा. 22 जून 2025: इसी गाड़ी को 25 मिनट विलंब से अमृतसर से रवाना किया जायेगा. वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें 06 जून एवं 11 जून: गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर–टाटानगर एक्सप्रेस का संचालन अमृतसर, तरनतारन और ब्यास के रास्ते से किया जायेगा. 13 जून: गाड़ी संख्या 12379 सियालदह–अमृतसर एक्सप्रेस ब्यास, तरनतारन और अमृतसर होते हुए चलेगी. 14 जून एवं 17 जून: गाड़ी संख्या 12357 कोलकाता–अमृतसर एक्सप्रेस भी ब्यास, तरनतारन और अमृतसर मार्ग से चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है