चोरी के इ-रिक्शे के साथ छह गिरफ्तार

डोभी पुलिस ने चोरी के इ-रिक्शा के साथ छह चोरों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव से रविवार की देर रात घर के बाहर खड़ा इ-रिक्शा चोरी कर लिया गया था.

By KANCHAN KR SINHA | August 24, 2025 8:34 PM

डोभी. डोभी पुलिस ने चोरी के इ-रिक्शा के साथ छह चोरों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव से रविवार की देर रात घर के बाहर खड़ा इ-रिक्शा चोरी कर लिया गया था. पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत मगध यूनिवर्सिटी थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की. डोभी थाना क्षेत्र के पुराना टोला, बाइपास के समीप इ-रिक्शा बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी का इ-रिक्शा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में बैट्री डाउन हो जाने के कारण वे उसे धकेलकर ले जा रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों को चोरों की गतिविधि पर शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी डोभी थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और इ-रिक्शा समेत सभी चोरों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान प्रेम कुमार, अनोज कुमार, शक्ति कुमार, राजकुमार, विकास कुमार और प्रेमचंद कुमार के रूप में हुई है, जो सभी मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इ-रिक्शा मालिक कंचन देवी को सूचना दे दी गयी है. चालक दिलीप पासवान रोज की तरह अपने घर के बाहर इ-रिक्शा खड़ा करता था. फिलहाल बरामद इ-रिक्शा और गिरफ्तार आरोपितों को मगध यूनिवर्सिटी थाने को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है