कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर छह गिरफ्तार

विशेष समकालीन अभियान के तहत बांकेबाजार पुलिस ने थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांवों से छह वारंटियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है.

By ROHIT KUMAR SINGH | December 6, 2025 4:59 PM

बांकेबाजार. विशेष समकालीन अभियान के तहत बांकेबाजार पुलिस ने थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांवों से छह वारंटियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर थाना क्षेत्र के बांकेबाजार से प्रमोद खत्री उर्फ प्रमोद कुमार, डिगुरिया गांव से सचिन साव, विशुनपुर गांव से पिंकू जी, भलुहार गांव से संतोष कुमार, टंडवा गांव से सुरेंद्र प्रसाद एवं बेचू बिगहा गांव से शशि कुमार रंजन को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग 2012 में सड़क जाम करने के मामले में में आरोपित बनाये गये थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है