कलशयात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू

कलश यात्रा के साथ आमस प्रखंड क्षेत्र के मोरैनिया गांव में शनिवार को देवी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को शतचंडी महायज्ञ शुरू हुआ.

By KANCHAN KR SINHA | May 31, 2025 6:15 PM

आमस. कलश यात्रा के साथ आमस प्रखंड क्षेत्र के मोरैनिया गांव में शनिवार को देवी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को शतचंडी महायज्ञ शुरू हुआ. बताया जाता है कि गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की कलशयात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर करमडीह गांव होते जंगल में स्थित बघीकोला झरना पहुंची. यहां आचार्य दीपक मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ 351 कलशों में जलभरी करायी. आयोजन में मां शारदे न्यू प्रगति क्लब पुरबारी टोला के सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं. अध्यक्ष रामवृक्ष यादव, उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष डॉ विनय पासवान व राजा यादव आदि ने बताया कि दो जून को मां देवी को नगर भ्रमण कराया जायेगा. तीन से अखंड हरिकीर्तन और चार जून को कुमारी कन्याओं की पूजा, हवन व भंडारे के साथ पूर्णाहुति होगी. कलश यात्रा में पूर्व मुखिया अर्जुन यादव, संतोष गुप्ता, विनेश यादव, सुनील मांझी, वासुदेव यादव, पिंकी, विरेंद्र, क्रांति, सरोज व शंकर आदि सम्मिलित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है