Gaya News : पेयजल व बिजली की समस्याएं गांवों से होंगी दूर

नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में हुआ आयोजन

By PANCHDEV KUMAR | May 15, 2025 10:15 PM

गया. नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में गुरुवार को पहली बार प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष काशिफ अंसारी ने की, जबकि मंच संचालन नगर बीडीओ राकेश कुमार ने किया. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि गांवों में पेयजल और बिजली की समस्याओं को हर हाल में दूर किया जायेगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों से शीघ्र बातचीत की जायेगी. खराब चापाकलों की सूची तैयार की जा चुकी है. पीएचइडी अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा कि जल्द से जल्द पेयजल संकट का समाधान किया जाये. नगर बीडीओ ने जानकारी दी कि अब तक 200 खराब चापाकलों की मरम्मत कराई जा चुकी है. 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि महादलित टोलों में शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. प्रत्येक महादलित टोले में अलग-अलग तिथियों को शिविर आयोजित कर स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. बैठक में महिला संवाद और डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर भी चर्चा की गयी. साथ ही गांवों में खाद आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. इस अवसर पर बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, प्रमुख सुचिता रंजनी, उप प्रमुख सतीश पटेल, बीडीओ राकेश कुमार, 20 सूत्री के सदस्य रंजीत कुशवाहा समेत कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है