डीआरएम कार्यालय में एनपीएस और यूपीएस पर हुई संगोष्ठी

डीडीयू मंडल के डीआरएम कार्यालय में बुधवार को एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) और यूपीएस (पुरानी पेंशन योजना) पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 28, 2025 7:58 PM

गया जी. डीडीयू मंडल के डीआरएम कार्यालय में बुधवार को एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) और यूपीएस (पुरानी पेंशन योजना) पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसका उद्देश्य रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को दोनों पेंशन विकल्पों की जानकारी देना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राहुल राज ने की और प्रस्तुति सर्टिफाइड फाइनेंशियल गोल प्लानर एसएन सिंह ने दी. मुख्य वक्ता बलराम प्रसाद भगत (सीइओ, यूटीआइ पेंशन फंड) ने बताया कि यूपीएस में पेंशन अंतिम वेतन पर आधारित और निश्चित होती है, जबकि एनपीएस में पेंशन राशि निवेश के प्रदर्शन पर निर्भर करती है और आंशिक निकासी भी संभव है. संगोष्ठी में कर्मचारियों ने विशेषज्ञों से सवाल पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है