आधार कार्ड अपडेट करने को लेकर पंचायतवार स्थलों का चयन
राशन कार्ड में सम्मिलित सभी सदस्यों का इ-केवाइसी में हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड काे अपडेट करने को लेकर पंचायतवार स्थल का चयन किया गया है.
इमामगंज. राशन कार्ड में सम्मिलित सभी सदस्यों का इ-केवाइसी में हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड काे अपडेट करने को लेकर पंचायतवार स्थल का चयन किया गया है. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में लगभग डेढ़ लाख परिवारों को राशन मिला करता है. इसमें लगभग 30- 35 हजार परिवार के सदस्य इ-केवाइसी नहीं करा पाये हैं. आधार कार्ड में फिंगर, बायोमैट्रिक या अन्य तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए यह कैंप लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में सम्मिलित सभी सदस्यों का इ-केवाईसी का काम आगामी 31 मार्च तक पूर्ण कराने के लिए विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त है. अगर लाभुक इ-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो ऐसी स्थिति में राशन कार्ड से उनका नाम हट जायेगा.
इन तिथियों पर अपडेट करा सकेंगे आधार
24 और 25 मार्च को झिकटिया, बभंडीह, पकरी गुरिया, रानीगंज, बिकोपुर, 26 और 27 मार्च को मल्हारी, बभंडीह, पकरी गुरिया, रानीगंज, सलैया, 28 और 29 मार्च को चुआबार, बभंडीह, पकरी गुरिया, रानीगंज, नौडीहा, एक अप्रैल को नगवा, दो अप्रैल को सिद्धपुर, दुबहल, कुजेसर, तीन और चार अप्रैल को लावाबार, विराज, सिद्धपुर दुबहल, सात और आठ अप्रैल को छकरबंधा, मंझौली, सिद्धपुर, दुबहल पंचायत में कैंप लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
