Gaya News : जमालपुर में कब्रिस्तान विवाद को सुलझाने पहुंचे एसडीओ
Gaya News : जमालपुर में कब्रिस्तान विवाद को लेकर एसडीओ ने ग्रामीणों से वार्ता मंगलवार को की. जानकारी के अनुसार, मंगलवार के सुबह पूर्व से चले आ रहे कब्रिस्तान विवाद को लेकर ग्रामीणों ने आपसी बैठक की.
कोंच. आंती टोला जमालपुर में कब्रिस्तान विवाद को लेकर एसडीओ ने ग्रामीणों से वार्ता मंगलवार को की. जानकारी के अनुसार, मंगलवार के सुबह पूर्व से चले आ रहे कब्रिस्तान विवाद को लेकर ग्रामीणों ने आपसी बैठक की. इसकी सूचना के बाद मौके पर टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार, बीडीओ विपुल भारद्वाज, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार, बीइओ अभय कुमार रमन, आंती थानाध्यक्ष वहां पहुंचकर कब्रिस्तान की जांच की. उसके बाद उक्त पदाधिकारियों ने दोनों पक्ष के ग्रामीणों को बुलाकर शांति व्यवस्था बनाये रखने और आपसी सौहार्द में होली और रमजान मनाने को लेकर वार्ता की तथा दोनों पक्ष के आपसी सहमति से त्योहार के बाद विवाद को हल करने की सहमति बनायी गयी है. तत्पश्चात उक्त गांव में राजकीय मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया.
शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित छात्रों में से अधिकतर बिना यूनिफॉर्म के पाये गये. बीते दिनों हुए विवाद को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सबीहा खातून, शिक्षक अजय प्रसाद एवं मध्य विद्यालय आंती के शिक्षक सद्दाम हुसैन पर एसडीओ सुजीत कुमार के निर्देश पर बीईओ अभय कुमार रमन ने तत्काल स्थानांतरण कर दिया और विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई है. इस मौके पर मोहम्मद आकिब आलम, सामाजिक कार्यकर्ता पुण्यदेव यादव, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद ताजुद्दीन, प्रिंस सिंह व मोहम्मद मन्नू सहित गांव के ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
