जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता : डीएवी कैंट की बालिका टीम बनी विजेता
चौथे दिन कबड्डी में प्रतिभा का किया प्रदर्शन
चौथे दिन कबड्डी में प्रतिभा का किया प्रदर्शनसंवाददाता, गया जी
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक और अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गये. जिनमें दोनों ही वर्गों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. अंडर 19 बालिका वर्ग के फाइनल में डीएवी कैंट और ज्ञान भारती रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स (जीबीआरसी) के बीच मुकाबला हुआ. डीएवी कैंट की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 41-11 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और विजेता का खिताब अपने नाम किया. जीबीआरसी की टीम को उपविजेता घोषित किया गया. वहीं अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में जीबीपीएस कैंट और ज्ञान भारती रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स (जीबीआरसी) आमने-सामने हुए. जीबीआरसी ने शानदार खेल दिखाते हुए 42-21 के स्कोर से जीत हासिल की और विजेता बना. जबकि जीबीपीएस कैंट उपविजेता रहा.
बैट व गेंद से खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
एसजीएफआइ के तहत गया जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (बालक वर्ग) के अंतर्गत अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग के मुकाबले में बैट व गेंद से खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-14 बालक वर्ग में एलाइड इंटरनेशनल स्कूल चाकंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ज्ञान भारती कैंट को हराकर विजय प्राप्त की. वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में विद्यापीठ पब्लिक स्कूल चेरकी की टीम ने गांधी 2 उच्च विद्यालय कोंच को हराकर जीत दर्ज की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
