शेरघाटी में आरएसएस का वर्ष प्रतिपदा उत्सव व पथ संचलन पूरा

शहर के तीन शिवाला परिसर में रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर वर्ष प्रतिपदा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया.

By Roshan Kumar | March 30, 2025 8:10 PM

शेरघाटी. शहर के तीन शिवाला परिसर में रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर वर्ष प्रतिपदा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः नौ बजे अंजनी प्रांत सेवा प्रमुख दक्षिण बिहार के बौद्धिक सत्र से हुई. इसमें उन्होंने नववर्ष, भारतीय संस्कृति व स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रेरक विचार रखे. बौद्धिक सत्र के उपरांत प्रातः 10 बजे से नगर में अनुशासित पथ संचलन निकाला गया. जिसमें लगभग 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. नगर भ्रमण के दौरान देशभक्ति गीतों और देश भक्ति उदघोष की गूंज से वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो गया. यह आयोजन न केवल नववर्ष का स्वागत था, बल्कि समाज के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता और सांस्कृतिक मूल्यों का जीवंत प्रदर्शन भी रहा. इस अवसर पर जिला सह संघचालक कमल किशोर सिंह, जिला कार्यवाह रमेशचंद्र मांझी एवं नगर कार्यवाह उत्तम प्रकाश की गरिमा मयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस आयोजन में मधुसूदन भास्कर, शंभु प्रसाद, प्रवीण कुमार, कुंदन सिंह, विकास गुप्ता, राजीव पाठक, नौरंगी प्रसाद, विनोद पांडेय, कुणाल कुमार, अभिषेक कुमार, रौशन मिश्रा व अनुराग साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है