ट्रेन में छूटा हुआ मोबाइल आरपीएफ ने लौटाया

गाड़ी संख्या रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक का मोबाइल ट्रेन में ही छूट गया. शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी आरपीएफ की टीम को दी.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 11, 2025 6:30 PM

गया. गाड़ी संख्या रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक का मोबाइल ट्रेन में ही छूट गया. शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी आरपीएफ की टीम को दी. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता दीपक कुमार गिरिडीह के रहनेवाले हैं. उक्त गाड़ी के कोच नंबर डी 5 बर्थ नंबर 29 से बरामद किया गया. इसके बाद पीड़ित युवक को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया. मोबाइल व चार्जर की पहचान की. सुरक्षित पाये बाद आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किये. सत्यापन के बाद शिकायतकर्ता को सही सलामत मोबाइल व चार्जर को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है