डूबने से मरे कन्हाई पासवान के परिवार से मिलीं राजद नेत्री

राजद नेत्री सह राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डुमरिया सरोज देवी मंगलवार को

By MANOJ MISHRA | May 27, 2025 6:38 PM

डुमरिया. राजद नेत्री सह राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डुमरिया सरोज देवी मंगलवार को भदवर थाना क्षेत्र की नन्दई पंचायत अंतर्गत जगतपुर गांव निवासी मृत कन्हाई पासवान के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. रितु प्रिया चौधरी अपनी ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर चावल, आटा, दाल, सरसों तेल, नमक, आलू, प्याज, मसाला आदि सहित नगद राशि की मदद की. आगे भी मदद का भरोसा दिलाया. मालूम हो कि जगतपुर निवासी कन्हाई पासवान बीते 21 मई को पिपरबार गांव से अपने घर लौटते समय आंधी-पानी के कारण कच्ची सड़क पर फिसल कर मोटरसाइकिल सहित पानी में जा गिरे थे, जिससे डूबने से मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है