स्टूडेंट्स की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे इंकलाबी छात्र

मगध विश्वविद्यालय में छात्र समस्याओं को लेकर इंकलाबी छात्र संगठन ने गुरुवार से मगध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 24, 2025 8:03 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में छात्र समस्याओं को लेकर इंकलाबी छात्र संगठन ने गुरुवार से मगध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याएं चरम पर पहुंच गयी हैं. विश्वविद्यालय के छात्र छोटे से काम के लिए महीनों चक्कर लगा रहे हैं. संयोजक दीपक कुमार दांगी ने कहा कि छोटी सी त्रुटि सुधार के लिए महीनों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. वही, इंकलाबी छात्र के संरक्षक कमलेश यादव ने छात्रों, शिक्षकों और आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे आंदोलन का उद्देश्य शांति और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाना है. अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में रोहित, विक्रम, विमल, अभिषेक, नीतीश, रोहित, भूषण, राहुल, राजेश, विकास सहित स्नातक, पीजी व पीएचडी के छात्र शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है