गोलीबारी कांड में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए चाकंद में छापेमारी
रेल पुलिस की टीम स्पेशल टीम ने सोमवार की देर रात व मंगलवार की सुबह तक चाकंद सहित बेलागंज व आसपास के गांवों में गोलीबारी कांड में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की.
गया. रेल पुलिस की टीम स्पेशल टीम ने सोमवार की देर रात व मंगलवार की सुबह तक चाकंद सहित बेलागंज व आसपास के गांवों में गोलीबारी कांड में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को चाकंद रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी थी. इस दौरान सुदर्शन कुमार के दाएं कंधे में गोली लगी थी. इस मामले में बेलागंज थाना क्षेत्र के सोनपुर बेला वार्ड नंबर 12 के रहनेवाले प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया था. प्रिंस कुमार के खिलाफ पहले से ही जहानाबाद, बेलागंज व कई थानों में मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि गोलीबारी के मामले में फरार आरोपित घूम रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. इस दौरान कई लोगों को पकड़ा गया. वहीं सत्यापन करने के बाद छोड़ दिया गया है. जल्द से जल्द फरार आरोपितों को पकड़ा जायेगा.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
