पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम खराब, ग्राहक परेशान
गुरुआ बाजार के बाइपास रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम करीब एक माह से बंद है. इससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं.
गुरुआ. गुरुआ बाजार के बाइपास रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम करीब एक माह से बंद है. इससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. बढ़ई बिगहा गांव के वार्ड सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, राजन गांव के ग्रामीण रामेश्वर साव उर्फ सेठजी, मीरचक गांव के अंकित कुमार सिन्हा, अमीरगंज गांव के शिक्षक रामाशीष प्रजापत, डुमरी गांव के शिक्षक मिन्हाज खान समेत कई लोगों ने बताया कि होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में भी एटीएम बंद रहना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. पूरे प्रखंड में पीएनबी की एटीएम एक ही जगह पर स्थापित है और वह हमेशा बंद रहती है. इससे काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि पीएनबी की एटीएम में गार्ड भी नहीं है. इससे ग्राहकों को और परेशानी हेती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
