युवाओं को रोजगार देना सीएम का है ड्रीम प्रोजेक्ट : विधायक

प्लस टू हाई स्कूल कोंच के खेल मैदान में शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन डीएम डॉ त्यागराजन के निर्देश पर लगाया गया.

By Roshan Kumar | March 21, 2025 9:25 PM

गया. प्लस टू हाई स्कूल कोंच के खेल मैदान में शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन डीएम डॉ त्यागराजन के निर्देश पर लगाया गया. मौके पर मौजूद टिकारी विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने कहा कि उनकी इच्छा है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का लाभ मिले और इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन होता रहे. युवाओं को रोजगार देना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. रोजगार मेले में कुल 1015, ग्रामीण युवाओं ने निबंधन कराया. इसमें 350 युवाओं का चयन रोजगार के लिए प्रस्ताव पत्र के लिए किया गया. युवाओं ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामणी कौशल्य योजना अंतर्गत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वरोजगार हेतु पंजीयन भी युवाओं ने निबंधन कराया. मेले में युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार करने के विषय में भी जानकारी दी गयी. विभिन्न कंपनियों के स्टालों युवाओं को जानकारी दी गयी. इस दौरान विधायक ने सभी रोजगार स्टॉल का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है