Gaya News : गया जंक्शन पर गैर-प्लास्टिक व इको-फ्रेंडली कटलरी के उपयोग को बढ़ावा

विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के तहत गया रेलवे स्टेशन पर रविवार को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PANCHDEV KUMAR | May 25, 2025 10:11 PM

गया जी. विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के तहत गया रेलवे स्टेशन पर रविवार को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. स्टेशन परिसर में गीले और सूखे कचरे के लिए पृथक डस्टबिनों की व्यवस्था की गयी, जिससे कचरे के वैज्ञानिक एवं प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा मिल सके. यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को इन डस्टबिनों के सही उपयोग के प्रति जागरूक किया गया. अभियान के तहत गैर-प्लास्टिक व इको-फ्रेंडली कटलरी के उपयोग को बढ़ावा दिया गया. यात्रियों को पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, वहीं स्टेशन पर संचालित खानपान इकाइयों को प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल कटलरी का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. रेलवे कर्मियों को भी जैविक एवं अजैविक कचरे के पृथक्करण और प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के प्रति जागरूक किया गया. इस अभियान में स्थानीय समुदायों एवं गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है. डीडीयू मंडल अंतर्गत यह व्यापक जागरूकता अभियान 22 मई से प्रारंभ हुआ है, जो पांच जून, विश्व पर्यावरण दिवस तक विभिन्न चरणों में जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है