विद्यार्थियों की उन्नति ही शिक्षकों की असली सफलता : प्रो. ब्रजेश कुमार राय
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एमयू हिन्दी विभाग में कार्यक्रम का आयोजन
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एमयू हिन्दी विभाग में कार्यक्रम का आयोजन वरीय संवाददाता, बोधगया. गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मगध विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों हे शिक्षक सम्मान एवं सत्र 2022-24 का विदाई समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गयी. उनके अनुरोध पर शिक्षकों ने म्यूजिकल चेयर खेला. इसके विजेता विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार राय रहे. सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन भी दिया. प्रो राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों की उन्नति ही शिक्षकों की असली सफलता और गौरव है. उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित कक्षा में उपस्थित रहने, स्वाध्याय और अनुशासन में रहने का आग्रह किया. डॉ परम प्रकाश राय और डॉ अनुज कुमार तरुण ने भी गुरु और शिष्य की बदलती परंपरा पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारी को केक काटकर व उपहार आदि प्रदान कर सम्मानित किया. उत्साही माहौल में सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के अनुरोध पर म्यूजिकल चेयर खेला, जिसके विजेता विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार राय रहे. इसके लिए विद्यार्थियों ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया. मंच संचालन चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अंबिका पांडेय ने किया. इस अवसर पर द्वितीय सेमेस्टर और कोर्सवर्क शोधार्थी भी मौजूद रहे. आयोजन में प्रमुख सहयोग माला, प्राची, अभिषेक, चंदन, भोला, ब्रजेश, बंटी, उज्ज्वल, श्रीकृष्ण, रविरंजन ने दिया. शिक्षकों में प्रो आनंद कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार रंजन और डॉ किरन कुमारी शर्मा तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मुन्ना, परवेज, इंद्रजीत, रामानुज, संजय आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
