विजयी खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत किया गया
प्लस टू उच्च विद्यालय मकसूदपुर के मैदान में संकुल स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल के समापन समारोह में विजयी खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कृत किया गया.
खिजरसराय. प्लस टू उच्च विद्यालय मकसूदपुर के मैदान में संकुल स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल के समापन समारोह में विजयी खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कृत किया गया. अंडर-14 आयु वर्ग के बालक वर्ग में मध्य विद्यालय उत्तरामा व बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मकसूदपुर की टीम विजयी हुई. 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अंकु कुमार व बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय कुंवर बीघा की इंदु कुमारी ने परचम लहराया. 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में काजल कुमारी व बालक वर्ग में मध्य विद्यालय अईमा के खिलाडी विजयी हुए. क्रिकेट बॉल थ्रो में उच्च विद्यालय मकसूदपुर की वागिशा रानी व बालक वर्ग में रिशु कुमार ने अपना जलवा दिखाया. वहीं, अंडर 16 आयु वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता में कविता कुमारी व अनिरुद्ध भारती अव्वल रहे. साइकलिंग में उच्च विद्यालय मकसूदपुर के अंकित कुमार व बालिका वर्ग में स्मिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए बाजी मारी. कबड्डी में कैप्टन अन्नु कुमारी के नेतृत्व वाली उच्च विद्यालय मकसूदपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक अभिषेक कुमार वैद्य ने बताया कि यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त निर्देश पर पूरे बिहार में आयोजित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
